पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्‍यों ने रांची जीपीओ के समक्ष दिया धरना

झारखंड
Spread the love

रांची। पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन (झारखंड) के सदस्‍यों ने 20 मार्च  को रांची जीपीओ के समीप 4 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। प्रदर्शन किया। धरना को एसोसिएशन के राज्य सचिव एमजेड खान सहित केडी राय व्यथित, त्रिवेणी ठाकुर, जय नारायण प्रसाद, गौतम विश्वास, बी बारा ने भी संबोधित किया।

वक्‍ताओं ने कहा कि रांची मंडल में पोस्टमैन के बढ़े वेतन के 143 लंबित मामलों में 27 का निपटारा हुआ है, जो चिंताजनक है। वर्ष 2018 से ये लंबित चले आ रहे हैं। इसे लेकर चीफ पीएमजी से एसोसिएशन लगातार मिलता रहा है। दो बार राज्यस्तरीय धरना भी आयोजित किया गया, लेकिन डाक प्रशासन पर इसका कोई  प्रभाव नहीं हुआ। तीन दर्जन पोस्टमैन बढ़े हुए वेतन के बिना लाभ लिए परलोक सिधार गए।

वक्‍ताओं ने कहा कि डाक प्रशासन द्वारा असंवैधानिक रूप से प्रोविजनल पेंशन 10 से 12 माह तक रोक दिया जाना गंभीर चिंता का विषय है। परिणामस्वरूप पेंशनर्स का परिवार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

धरना-प्रदर्शन में आरके शर्मा, राम चन्द्र प्रसाद, रफी अहमद, गोपाल साहू, हसीना तिग्गा, नौशाद खान, गणेश प्रसाद, महाबीर ठाकुर, गुंगरा महतो, कन्हैया तिवारी,  आरके शर्मा भी मौजूद थे।

ये हैं मांगें

जनवरी 96 से पोस्टमैन के बढ़े हुए वेतन का अविलंब भुगतान हो

1.1.86 से प्रशिक्षण अवधि की गणना कर प्रोन्नति में लाभ दि‍या जाए

रूल 9 के लंबित मामलों का निपटारा आदि किया जाए