राजेश कुमार मिश्रा
गया। गया जिला टिकारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन समारोह में पटना उच्च न्यायालय के जज न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह टिकारी पहुंचे। डाकबांग्ला में उनका स्वागत अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। डाकबांग्ला परिसर में लोगों ने जज से औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात भी की।
टेकारी व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के बाद टिकारी डाक बंगला पहुंचने पर न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह का प्रशासन की ओर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस मौके पर ज़िला जज, ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, टिकारी एसडीएम करिश्मा कुमारी, डीएसपी टेकारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद अजहर इमाम एवं अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद थे।