Coal India : सीसीएल रांची में करा रहा कोल मैराथन, वेबसाइट लॉन्‍च

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी सीसीएल पहली बार रांची में कोल मैराथन करा रही है। इसमें देश भर के प्रोफेशन धावक भाग ले सकेंगे। सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने इसकी वेबसाइट 6 मार्च को लॉन्‍च की।

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोल मैराथन (Coal Marathon) की वेबसाइट लॉन्च की। पहली बार सीसीएल कोल मैराथन का आयोजन रांची में कर रही है। देश के प्रोफेशनल धावक इसमें भाग लेंगे।

आयोजन को चार कैटिगरी में बांटा गया है। प्रथम 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ है। दूसरी 21, तीसरी 10 और चौथी 5 किलोमीटर की दौड़ है। मैराथन में भाग लेने के इच्छुक धावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परिजोना) बी साईराम, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक एवं अन्य उपस्थित थे।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।