- मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रांची। झारखंड के 1000 तीर्थयात्री द्वारिका और सोमनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए। पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने उन्हें 20 मार्च को रवाना किया।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना-2023 के तहत विशेष ट्रेन के द्वारा राज्य के सभी जिलों से 1000 तीर्थयात्रियों को द्वारिका- सोमनाथ की विशेष तीर्थयात्रा कराई जा रही है। ये सभी 60 वर्ष से अधिक एवं BPL श्रेणी के हैं। रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से संध्या 5.15 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाया गया।
यात्रा 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त होगी। यात्रा में सभी तीर्थ यात्रियों को निशुल्क ट्रेन यात्रा, नाश्ता, भोजन, होटल में ठहरने एवं बस के माध्यम से स्थानीय तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
विदित हो कि इससे पूर्व 15 से 21 फरवरी के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए भी अजमेरशरीफ, आगरा एवं फतेहपुर सीकरी के लिए तीर्थयात्रियों को रवाना किया गया था।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में निदेशक पर्यटन श्रीमती अंजलि यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।