महंत रामचंद्र पूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : खुटहेरिया दक्षिणी की टीम विजेता

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। युवा संघर्ष सेना के तत्वावधान में चल रहे महंत श्री रामचंद्र पूरी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महंत श्री रामचन्द्र पूरी उच्च विद्यालय गरदाहा के खेल मैदान खेले गए मैच में खुटहेरिया दक्षि‍णी की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी थे।

खुटहेरिया दक्षिणी की टीम ने कांडी टीम को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर कांडी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 12 ओवर के मैच में कांडी की टीम 9.3 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कांडी टीम के एलेक्स ने 37 रन बनाए। खुटहेरिया टीम के राजा ने 3 ओवर में चार रन देकर  6 विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी खुटहेरिया दक्षिणी की टीम ने 5 विकेट रहते विजयी लक्ष्य 73 रन बना लिया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज खुटहेरिया टीम के खिलाड़ी राजा को दिया गया।

अंपायर लालमेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार थे। स्कोरर शिवम और कॉमेंटेटर के रूप में अभिनंदन शर्मा थे।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि आप लोग विद्यालय प्रबंधन समिति से लिखवाकर मुझे दें, इस मैदान में स्टेडियम का निर्माण जल्द होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी अगर मेरे बीपीएड कॉलेज में नामांकन कराते हैं तो शुल्क में 10 हजार माफ कर दिया जाएगा।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, मणिकांत सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कांडी मुखिया विजय राम, राणाडीह मुखिया ललित बैठा, कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, खुटहेरिया उप मुखिया अतिश सिंह, खुटहेरिया के पूर्व बीडीसी ऊदल राम, राजगृही प्रसाद, शिवपुर के पूर्व मुखिया योगेंद्र राम, युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दीपक सिंह उपाध्यक्ष झुन्नू सिंह, केंद्रीय सचिव अविनाश कुमार, केंद्रीय महासचिव विवेक पाण्डेय, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय, शिव प्रसाद गुप्ता, रंजय कुमार, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।