सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे लालू यादव, कार्यकर्ता करते रहे इंतजार, नहीं गए बिहार, देखें वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में पिछले साल दिसंबर में गुर्दे का प्रत्यारोपण करवाने के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौटे। राजद अध्यक्ष बीमार थे। सिंगापुर में इलाज करवाने गए थे। वह शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचे। उन्हें लेने उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती आईं, जो स्वयं राज्यसभा की सदस्य हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों तक मीसा भारती के घर पर ही रहेंगे।

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कल ट्वीट कर बताया था कि इलाज के बाद लालू यादव भारत रवाना होने वाले हैं। रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है।

11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा।”

यहां बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है। लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी हैं। लालू यादव को किडनी देने के बाद बातचीत में रोहिणी ने कहा था, ”मैंने डिसाइड किया है कि मेरे मरने के बाद मेरे ऑर्गन डोनेट किए जाएं। डोनेशन बुरी बात नहीं है। आप मरने के बाद भी लोगों को जीवनदान देकर जा रहे हो।”

उन्होंने कहा कि, ”ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग होती है, मासूम बच्चों, बेटियों को मार देते हैं, अंग निकाल लेते हैं, बेच देते हैं। यह सब रुकना चाहिए। डोनेशन से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। आप कितना भी पढ़ लीजिए अगर आप मां-बाप की सेवा नहीं करेंगे तो अच्छे नागरिक कैसे बनेंगे।” लालू यादव के देश वापसी के बाद एकबार फिर वह राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।