रांची। कोल इंडिया की झारखंड की राजधानी रांची स्थित सहायक कंपनी सीसीएल में अनुकंपा पर 28 लोगों को नौकरी मिली। झारखंड हाई कोर्ट लीगल कमेटी के तत्वावधान में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
उच्च न्यायालय रांची में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उच्च न्यायालय में विचाराधीन सीसीएल के 11 मामलों की सुनवाई की गई। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सभी मामलों का निपटारा किया गया।
इसके बाद न्यायमूर्ति सुजीत नारायण, न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी, न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी और न्यायमूर्ति आनंद सेन द्वारा 28 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान की गई।
इस अवसर पर सीसीएल के महाप्रबंधक (लीगल) पी भट्टाचार्जी, वीपी जोबी, विजय कुमार, रवि कुमार, एम प्रताप, राजू कुमार जायसवाल और क्षेत्रों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।