मुंबई। अभिनेता सोनू सूद देश के लाखों दिलों की धड़कन हैं। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाला यह शख्स करोड़ों लोगों के लिए रियल हीरो हैं।
कोरोना काल में सोनू लोगों के लिए मसीहा बनकर आए। उन्होंने लाखों लोगों को अपने घर और मंजिल तक पहुंचने में मदद की।
लोगों को मदद करने का यह सिलसिला आज भी जारी है। वह किसी ने किसी माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही रहे हैं।
लाखों दिलों पर राज करने वाले सोनू को ट्रेन में सफर करना भारी पड़ गया। ट्रेन के सफर का वीडियो शेयर करते ही रेलवे ने उनकी क्लास लगा दी।
हुआ यूं कि सोनू सूद ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहे थे। इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था।
इसके बाद रेलवे ने उनकी क्लास लगा दी। रेलवे ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय, @SonuSood देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।‘
सोनू सूद को भी अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने जवाब दिया, ‘क्षमा प्रार्थी 🙏 बस यूँ ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।‘