एसडीपीओ बोले : नाम और मोबाइल नंबर देने पर ही मिलेगी सरस्‍वती पूजा की अनुमति

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • बारियातु थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

कुतुबुद्दीन

बारियातु (लातेहार)। लातेहार जिले के नवनिर्मित बारियातु थाना परिसर में सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अजित कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित अन्‍य उपस्थित थे। उनके साथ सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर भी चर्चा की गई।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस के दिन ही सरस्वती पूजा है। मूर्ति विसर्जन 27 जनवरी को होगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ अजित कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कहीं भी अश्लील गाना नहीं बजाया जाएगा। मूर्ति विसर्जन 27 जनवरी की शाम 5 बजे तक नजदीकी तालाब और नदी में करें।

एसडीपीओ ने कहा कि कहीं कोई संदिग्ध नजर आए तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें। प्रशासन से सहायता लें। प्रशासन को सहायता दें। सभी पूजा समिति के अध्यक्षों से पांच- पांच लोगों का नाम एवं मोबाईल नंबर लिखकर थाना में जमा करें। जमा नहीं करने वाले पूजा समिति को पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बैठक में इंसपेक्टर शशिरंजन कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र गंझु, जिप सदस्य रमेश राम, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रिगन कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेश गंझु, भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, मुखिया राजिव भगत, सुरेश उरांव, शांति देवी, रानो देवी, पंसस मो होजैफा उपस्थित थे।

इसके अलावा राजेश राम, उमेश उरांव, पूर्व प्रमुख महाबीर उरांव, उप मुखिया बिनोद यादव, समाजसेवी गौतम कुमार सिंह, मो क्यूम अंसारी, महेंद्र उरांव, महेंद्र गंझु, प्रभु गंझु, राधेश्याम पाण्डेय, सेवानिवृत्त शिक्षक जानकीनन्द राणा, आशीष कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।