अब इस नाम से जाना जाएगा राष्‍ट्रपति भवन का गार्डेन

नई दिल्ली देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। शेक्‍सपियर ने कहा था कि नाम में क्‍या रखा है। हालांकि नाम से ही पहचान होती है। चाहे वह जगह हो या व्‍यक्ति। हाल ही में मोदी सरकार ने अंग्रेजों के रखे राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्‍य पथ कर दिया था।

इस कड़ी को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है। उसका नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि यहां (राष्ट्रपति भवन) जो गार्डन हैं, उनकी पहचान अब अमृत उद्यान के रूप में होगी।

केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि देश के लिए बहुत प्रसन्नता का विषय है कि राष्ट्रपति भवन के बगीचे का नाम मुगल गार्डन से बदलकर अमृत उद्यान हो गया है। आप सोचेंगे कि‍ नाम में क्या रखा है। मगर नाम में बहुत कुछ रखा है, खासतौर पर तब, जब देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हो।