महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल ट्रॉफी 7 फरवरी से, विजेता को मिलेगा 2.50 लाख नकद

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 7 फरवरी से होगी। यह 14 फरवरी तक चलेगी। झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड के रिंग रोड रेंडो पतरातू स्थित महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा की अध्यक्षता में 18 जनवरी को बैठक हुई।

समिति के मुख्य संरक्षक कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा और संरक्षक जिप सदस्य संजय कुमार महतो व मुटरु लोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता को 2.50 लाख, उपविजेता को 2 लाख नकद राशि मिलेगी। मैन ऑफ द सीरीज में मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी को ट्रैक सूट दी जाएगी।

खेल प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश शुल्क 12 हजार रुपए है। टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।

बैठक में समिति के संरक्षक हेयात अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, पन्नालाल महतो, मंगराज मिंज, प्रतिमा देवी, राजेश पहान, उपाध्यक्ष श्याम उरांव, मुर्शिद अंसारी, सोनू तिर्की, सचिव अजय एक्का, संजय उरांव, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, रंजन लकड़ा, प्रवक्ता विनय मुंडा, नरेश कोड़ि‍यार, पंकज कच्छप, संजीत मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।