- जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ की समीक्षा बैठक
रांची। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव के रवि कुमार ने विभागीय सभाकक्ष में 11 जनवरी को समीक्षा बैठक की। इसमें उपस्थित सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कई बिन्दुओं पर चर्चा की। समीक्षा के बाद कई आदेश दिये। इसका कार्यवृत्त 20 जनवरी, 2023 को जारी किया गया।
दिए गए ये निर्देश
शिक्षकों की समस्याओं का निदान
सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए प्रति माह एक बैठक आयोजित करने का आदेश दिया गया।
प्रोन्नति से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
शिक्षकों का स्थानांतरण पोर्टल
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पोर्टल के लिए डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रमाण-पत्रों का सत्यापन
अगामी समीक्षा बैठक से पूर्व प्रमाण-पत्र सत्यापन कार्य पूर्ण करना है।
देवघर, गढ़वा एवं साहेबगंज जिले में प्रगति कम है। जिलों के उपायुक्त से बात कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करना है।
शिक्षकों का प्रतिनियोजन
धनबाद जिले में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति अंचलाधिकारी कार्यालय में रहने के संबंध में निर्देश दिया गया कि उक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्ति तत्काल रद्द किया जाए। यदि शिक्षक द्वारा समय पर योगदान नहीं किया जाता है, तो उनके विरूद्ध तत्काल प्रपत्र क गठित किया जाए।
शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अगर किसी अन्य कार्य के लिए उपायुक्त स्तर से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाती है, तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को देने का निर्देश दिया गया। सीआरपी व बीआरपी को अगर विभागीय कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य में प्रतिनियुक्त किया गया है, तो इसकी सूचना विभाग को देने का निदेश दिया गया।