jharkhand : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से, यहां देखें डेट शीट

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से होगी। इसकी डेट शीट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 6 जनवरी को जारी कर दी। इसमें आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए गये हैं।

इसमें कहा गया है कि परीक्षार्थियों को तनाव से मुक्त करने के लिए माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्न पत्र अवलोकन के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 का आयोजन ओएमआर शीट एवं उत्तरपुस्तिका (दोनों) के माध्यम से किया जाना है। माध्यमिक परीक्षा के लिए ओएमआर शीट आधारित परीक्षा का समय सुबह 9.45 से 11.20 बजे तक होगा। प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका आधारित परीक्षा सुबह 11.25 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक ली जाएगी।

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ओएमआर शीट आधारित परीक्षा का समय दोपहर 2.00 बजे से 3.35 बजे तक होगा। उत्तरपुस्तिका आधारित परीक्षा दोपहर 3.40 बजे से शाम 5.20 बजे तक ली जाएगी।

माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल, 2023 तक प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक द्वितीय पाली में होगी।

मैट्रिक के प्रवेश पत्र 28 जनवरी और इंटर परीक्षा के प्रवेश पत्र 30 जनवरी, 2023 से परिषद् की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jee के माध्यम से विद्यालय व कॉलेज के प्राचार्य द्वारा डाउनलोड किए जायेंगे। डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र को संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

मैट्रिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा 7 फरवरी से 4 मार्चख्‍ 2023 तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेगी।

इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षा 7 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी।

ये है डेट शीट