jharkhand

बाल विकास परियोजना में नियुक्ति को लेकर झारखंड सरकार ने कही ये बात

झारखंड पोस्टमार्टम
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति का मैसेज वायरल हो रहा है। इस बारे में झारखंड सरकार ने बड़ा खुलासा किया है।

समाज कल्‍याण निदेशक ने कहा है कि विभिन्न बाल विकास परियोजना अंतर्गत 19 जिलों में संविदा आधारित नियुक्ति के संबंध में मेधा सूची तैयार कर साक्षात्कार के संबंध में Director, M/SEVERGREEN SERVICES INDIA PVT. LTD. Q. NO. 32 / 2 B Block, Shivpuri Colony, Hinoo Ranchi, Jharkhand को संबोधित पत्र विभिन्न Social Media Platform पर प्रसारित और साझा किया जा रहा है।

निदेशक ने स्‍पष्‍ट किया है कि इस कार्यालय द्वारा इस प्रकार की कोई नियुक्ति प्रक्रिया नहीं की जा रही है। ना ही यह पत्र इस कार्यालय से निर्गत है। यह पत्र पूर्णतः फर्जी है।