पैसा लेकर घर नहीं बनाने वालों पर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • बीडीओ ने समीक्षा के क्रम में दिए निर्देश

विवेक चौबे

गढ़वा। पैसा लेकर विभिन्‍न योजनाओं के तहत घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर एफआईआर दर्ज करें। उक्‍त निर्देश जिले के कांडी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने दिए। वे प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार की शाम प्रधानमंत्री व अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा कर रहे थे।

तिवारी ने कहा कि राशि लेने के बावजूद कई लाभुक आवास पूर्ण नहीं कर रहे हैं। ऐसे लाभुकों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार व लेखपाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार बैठा सहित सभी पंचायत स्वयंसेवकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

बैठक में वित्तीय वर्ष 21-22 और 2016 से 22 तक के आवास पूर्णता पर चर्चा की गईं। वित्तीय वर्ष 2016 से 2022 तक के खराब प्रगति वाली पंचायत बलियारी, घटहुआं कला, खरौंधा, मझिगावां व पतरिया के स्वयंसेवकों को फटकार लगाया। आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए।

आवास की राशि लेने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले बलियारी, कांडी, घटहुआं  कला, खरौंधा, खुटहेरिया, मझिगावां, पतरिया, चटनिया, शिवपुर, राणाडीह, डुमरसोता, हरिहरपुर, लमारी कला, पतीला, सरकोनी व गाड़ा खुर्द के लाभुकों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुरारी पासवान, ओमप्रकाश ठाकुर, सतेंद्र राम, अमोल मेहता सहित सभी पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।