विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्‍तरीय कमेटी गठन का निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • डीसीसी ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। आयुष्मान भारत पहल के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले में चल रहे कार्य की समीक्षा की गई। समिति के सदस्य सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत अभी तक के कार्यों एवं उपलब्धियों को पावर प्वाइंट के आधार पर बताया।

समिति में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि‍ विद्यालय में सप्ताह में दो घंटी मंगलवार और शनिवार को सत्र का संचालन हो। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके बेहतर संचालन के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय की जरूरत है।

डीडीसी ने निर्देश दिया कि‍ यथा शीघ्र प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन नियमानुसार कर लिया जाए। उनकी बैठक भी नियमित समय अंतराल पर निश्चित रूप से हो। उन्होंने यह भी कहा कि‍ आनेवाले समय में वह खुद भी स्कूल का भ्रमण कर कार्यक्रम का अनुश्रवण करेंगी।

डीडीसी ने यह आशा व्यक्त की कि‍ इस कार्यक्रम के क्रियान्वन से आने वाले समय में किशोर, किशोरी और छात्र, छात्रा के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

जिला  शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अनुमोदित गूगल फॉर्म में हर महीने के 30 अथवा 31 तारीख को विद्यालय समय सारणी में प्रस्तावित घंटी के अनुसार संपन्न वर्ग संचालन से संबंधित आंकड़ों को प्राथमिक तौर पर भरें। इस

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एपीओ, प्राचार्य डायट चिरी,जिला जेंडर समन्वयक और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (c3 इंडिया) के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर ब्योमकेश कुमार लाल, प्रोग्राम ऑफिसर दीपक कुमार, पवन कुमार गुप्ता, रंजन कुमार उपस्थित थे।