जल्द नये भवन में शिफ्ट होगा हीरोडीह थाना

झारखंड
Spread the love

  • एसडीपीओ ने भवन का किया निरीक्षण

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। नवनिर्मित हीरोडीह थाना भवन का निरीक्षण खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने सोमवार को किया। उनके साथ थाना प्रभारी विपिन कुमार एवं संवेदक सूर्य प्रकाश सहित कई पुलिस कर्मी थे।

एसडीपीओ ने स्टीमेट के प्रावधानों के अनुरूप मुख्य गेट, पीसीसी पथ, बैरक, हाजत, महिला हाजत, शौचालय, वार्डरोब, आवासीय परिसर, कांफ्रेंस हॉल, छत, जलप्रबंधन, बिजली कनेक्शन, दफ्तर, कम्प्यूटर रूम, पार्किंग, खिड़की ग्रिल समेत सभी चीजों को देखा। तकनीकी जानकार से प्राक्कलन के प्रावधानों से मिलान कराया।

एसडीपीओ ने कुछ कमियों पर भी ध्यान आकृष्‍ट कराया। गेट पर बिजली लाइट की व्‍यवस्था एवं बाहर तक जल निकासी स्थल में मिट्टी कटाव को ध्यान रखते हुए निर्माण में सुधार के निर्देश दिए। भवन की गुणवत्ता को लोगो ने संतोषजनक बताया।

एसडीपीओ ने बाउंड्री वाल, कंटीले बाड़, निकास पथ का भी मुआयना किया। उन्‍होंने कहा कि जल्द ही नये भवन में हीरोडीह थाना शिफ्ट होगा।