- सीएमडी ने गांधीनगर मैदान में फहराया तिरंगा
रांची। सीसीएल में पहली बार फर्स्ट माईल कनेक्टविटी प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इससे पर्यावरण अनुकूल कोयले की निकासी एवं परिवहन संभव हो पाएगा। खनन क्षेत्र में रहने वालों को इसका लाभ मिलेगा। नार्थ उरीमारी में यह दिसंबर ‘23 तक शुरू हो जाएगी। कोनार सीएचपी का जल्द टेंडर होने वाला है। उक्त बातें सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कही। वह गणतंत्र दिवस पर गांधीनगर कॉलोनी स्थित ‘महात्मा गांधी क्रीड़ांगण’ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
लक्ष्य पाने की दिशा में अग्रसर
सीएमडी ने अमर शहीद एवं संविधान के निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम ’अमृत काल’ में प्रवेश कर चुके हैं। जी 20 देशों की अध्यक्षता करना भारत के लिए ’अमृत काल’ की शुरुआत है। सीसीएल भी दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज करते हुये वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 76 मिलियन टन (एमटी) का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
200 बेड का अस्पताल शीघ्र
सीएमडी ने कहा कि कंपनी द्वारा सीएसआर पहल के अंतर्गत शीघ्र ही रांची में 200 बेड के ‘सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल’ का निर्माण किया जायेगा। इसमें चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था होगी। इसके लिए झारखंड सरकार ने सीसीएल को 5.5 एकड़ जमीन रांची में उपलब्ध कराई है। कंपनी कमांड क्षेत्र में 11 डिजिटल डिस्पेंशरी की शुरुआत की गई है। इससे मरीजों को टेली कम्युनिकेशन के माध्यम से चिकित्सीय सेवा दी जा रही है।
अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी
प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष कोल इंडिया के सहयोग से रांची यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं आम जनों के लिए 65.25 करोड़ की लागत से 5000 सीट वाली अत्याधुनिक स्टेट लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा। सीसीएल द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत सीसीएल के लाल एवं लाडली, जेएसएसपीएस जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
झांकी का प्रदर्शन
इस विशेष पर पहली बार सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकी प्रदर्शित की गई। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा डॉग शो किया गया। डीएवी गांधीनगर, केंद्रीय विद्यालय राजेंद्र नगर एवं ज्ञानोदय स्कूल गांधीनगर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पुरस्कार प्रदान किया
इस अवसर पर शांति एवं प्रगति स्वरूप तीन रंगों वाले गुब्बारे मुख्य अतिथि पीएम प्रसाद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये। कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मियों, परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को सीएमडी ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) संजय एवं उप प्रबंधक (सीडी) श्रीमती पूजा प्रसाद ने किया।

खेल अकादमी में ध्वजारोहण
इससे पूर्व सीएमडी ने खेल अकादमी (झारखंड सरकार एवं सीसीएल की संयुक्त पहल) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार जेएसएसपीएस कैडेट्स एवं अन्य उपस्थित थे।
डीपी ने झंडा फहराया
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने मुख्यालय, दरभंगा हाउस और गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपस्थित श्रम संघ के नेता, गणमान्य व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में सीसीएल अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।