रांची। कोल इंडिया की रांची स्थित सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के कई अफसरों को नई जिम्मेवारी दी गई। इस संबंध में निदेशक (टी/सीआरडी) के तकनीकी सचिव पीके शरण ने 25 जनवरी को आदेश जारी किया। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
मुख्यालय में महाप्रबंधक (पी एंड ए) रहे चार्ल्स जस्टर को महाप्रबंधक (प्रकाशन) के रूप में तैनात किया गया है। जस्टर निदेशक (टी/आरडी एंड टी) को रिपोर्ट करेंगे।
महाप्रबंधक (माइन वेंटिलेशन एंड एमटी लैब) के रूप में नामित मनोज सहाय नोडल अफसर (सोशल मीडिया) का भी कार्य करेंगे। सहाय निदेशक (टी/आरडी एंड टी) को रिपोर्ट करेंगे।
सहायक प्रबंधक (PR) जसपाल सिंह क्षत्रिय सोशल मीडिया से संबंधित कार्य के लिए मनोज सहाय को रिपोर्ट करेंगे।
मुख्यालय के पीएंडए डिवीजन में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती सुमन रस्तोगी को विभागाध्यक्ष (पीएंडए) के रूप में नामित किया गया है। श्रीमती रस्तोगी निदेशक (टी/सीआरडी) को रिपोर्ट करेंगी।