सिंगापुर; आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन रहा सफल, यहां किए गए शिफ्ट

दुनिया
Spread the love

सिंगापुर। अच्छी खबर ये आ रही है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है.

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि सिंगापुर में लालू प्रसाद का ऑपरेशन सफल रहा है. ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।