सीसीएल में संगोष्‍ठी कल, इन विषयों पर होगी चर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल मुख्‍यालय, दरभंगा हाऊस, रांची स्थित ‘मानव संसाधन विभाग’ में 29 दिसंबर को संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया है। इसमें ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मानव संसाधन पर प्रभाव’ और ‘न्‍यू वेज कोड’ पर चर्चा होगी। संगोष्‍ठी का आयोजन सीसीएल एवं एनआईपीएम के संयुक्‍त तत्‍वावधान में किया गया है।

संगोष्‍ठी में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) और एनआईपीएम की रांची चैप्‍टर के अध्‍यक्ष हर्ष नाथ मिश्र एवं सीएमपीडीआई के पूर्व महाप्रंधक (कार्मिक) एनके ओझा मुख्‍य वक्‍ता होंगे। इस अवसर पर सीसीएल, सीएमपीडीआई एवं अन्‍य सार्वजनिक प्रतिष्‍ठानों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

संगोष्‍ठी का पंजीकरण 1.30 बजे अपराह्न से किया जायेगा। संगोष्‍ठी में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मानव संसाधन पर प्रभाव’और ‘न्‍यू वेज कोड’ पर विस्‍तार से चर्चा की जायेगी। आयोजकों का कहना है कि इससे उपस्थित प्रतिभागी अवश्‍य लाभांवित होंगे।