चीन। चीन में कोरोना का कहर जारी है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब ऑक्सीजन और दवाइयां भी खत्म हो चली हैं। ऐसे में लाशों का अंबार लग गया है।
कल खबर आई थी कि एक दिन में साढ़े तीन करोड़ कोरोना मरीज सामने आए हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में और भी गंभीर स्थिति आएगी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि मिड दिसंबर से मिड जनवरी तक इसकी लहर पीक पर आ सकती है।
दरअसल, यहां मरीजों को अस्पतालों में दवाएं, बेड जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। इस बीच महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्र के विद्वान एरिक फीगेल-डिंग ने यह दावा किया है। उनके मुताबिक अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी से ज्यादा और दुनिया की 10 फीसदी आबादी कोरोना से प्रभावित होगी।
वहीं एरिक ने हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। यह वीडियो चीन का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीन में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल में दवाइयां, बेड उपलब्ध नहीं हैं, ऑक्सीजन भी खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि इससे मृत्यु दर बढ़ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि चीन की राजधानी बीजिंग के शीर्ष स्तर के अस्पतालों में भी बेड, ब्लड और ऑक्सीजन टैंक्स नहीं बचे हैं।
एरिक ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि यह बीजिंग के एक शीर्ष स्तरीय अस्पताल में है, जहां अभी भी बेड और ऑक्सीजन की कमी है। एरिक ने बताया कि आईसीयू में आए एक मरीज की 15 मिनट के अंदर मौत हो गई। इसके अलवा वीडियो में लाशों का अंबार लगा हुआ दिखाई दे रहा है।
स्थिति ऐसी हो गई है कि डेड बॉडीज रखने की जगह तक नहीं बची है। वीडियो के जरिए एरिक ने चीनी सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आधिकारिक कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर भी निशाना साधा है।
यहां बता दें कि भारत में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यह ज्यादा नहीं है। लेकिन केंद्र ने राज्यों को भविष्य के खतरों से बचने के लिए एहतियात के तौर पर तैयार रहने का निर्देश दिया है। जारी की गई नई एडवाइजरी में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के मेंटेनेंस और रिएक्टिवेशन को लेकर भी इसी क्रम में निर्देश दिए गए हैं।