नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं ध्यान दें. अच्छे अंक के लिए कुछ गलतियों से जरूर बचें. ऐसा कर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाने हैं, तो एक तय स्ट्रेटजी से पढ़ाई करनी चाहिए. यही नहीं परीक्षा हॉल में भी आपके प्रश्नपत्र हल करने का अंदाज काफी मददगार होता है.
कुछ ऐसी कॉमन मिस्टेक्स हैं, जो ज्यादातर स्टूडेंट्स करते हैं. अगर आप ये कुछ कॉमन गलतियां न करें, तो बोर्ड परीक्षा में आप बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं, जिनमें अभी से करेक्शन की जरूरत है.
अक्सर छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते वक्त सबसे बड़ी जो गलती करते हैं, वो है मार्किंग स्कीम समझकर तैयारी न करना. जब आप तैयारी कर रहे होते हैं, तभी आपको पता होना चाहिए कि किस तरह के प्रश्न कितने नंबर के क्राइटेरिया में पूछे जाते हैं. उसी के अनुरूप आपको तैयारी करनी चाहिए.
सीबीएसई बोर्ड हर साल सिलेबस में कुछ न कुछ बदलाव जरूर करता है. ऐसे में कई छात्र यह नहीं पता करते कि उनके सिलेबस में इस साल किस सेक्शन से किस तरह के सवाल आ सकते हैं. इसके लिए अगर वो सैम्पल पेपर्स से अभ्यास करें, तो बहुत सी चीजें समझ आ जाएंगी.
तैयारी के दौरान ही बहुत से छात्र कहते हैं कि वो पूरे साल जिन सवालों में उलझे हैं, अभी भी वो उन्हीं खास चेप्टर, टॉपिक या प्रश्नों को देखकर नर्वस हो जाते हैं. ये नर्वसनेस एक अलग तरह का पैनिक क्रिएट कर देता है.
इससे उनकी दूसरे सवालों को हल करने की प्रदर्शन क्षमता भी प्रभावित होती है. इसलिए जरूरी है कि जो टॉपिक आपको नर्वस करते हैं, पहले या तो उन पर महारत हासिल कर लें, या उन्हें सबसे लास्ट में अटेंप्ट करें. ऐसे ही कुछ उपाय को अपनाकर छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.