गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस यहां दुर्घटना की शिकार, मची अफरा-तफरी

बिहार देश
Spread the love

पटना। अभी-अभी बड़ी खबर ये आ रही है कि गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गयी है. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन के दो डिब्बे इंजन से अलग हो गए.

ये हादसा गया दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर बिहार के रोहतास जिले में हुआ है. रेल कर्मचारियों के अनुसार ट्रेन सामान्य रुप से जा रही थी. तभी अचानक सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच इंजन से दो बोगियां अलग हो गयीं.

घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों की सांसें अटक गयीं. हालांकि घटना में किसी के विशेष रुप से घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर बाद बोगियों को फिर से इंजन के साथ जोड़कर रवाना किया गया.