साहिबगंज खनन मामले में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, ये कहा

झारखंड
Spread the love

रांची। साहिबगंज खनन का मामला गर्माया हुआ है। इस मामले की जांच ईडी भी कर रही है। सीएम सहित कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। जांच जारी है। इस बीच पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है। इसे लेकर उन्‍होंने क्रमवार ट्वीट किया है।

पूर्व सीएम ने लिखा है, ‘सुना है कि मुख्यमंत्री हेमंत जी की अंतरात्मा जग गई है। वे बिना देर किये साहिबगंज खनन लूट और गुंडागर्दी के दोषी अफसरों पर एफआइआर का आदेश देने वाले हैं।‘

पूर्व  सीएम ने लिखा है कि उन्हें समझ आ गया है कि साहिबगंज से जितना उन्हें बताया जाता था उससे कई गुणा ज़्यादा लूट-आतंक और पैसा वसूली पंकज मिश्रा ने डीसी, एसपी, डीएसपी, माइनिंग अफसरों, गुंडों, लूटेरें के साथ मिलकर की है।

आगे बाबूलाल मरांडी ने लिखा है, ‘मुख्यमंत्री को लग रहा है कि साहिबगंज के अफसर सरकार और मुख्यमंत्री पर नहीं बल्कि पंकज पर भरोसा करते हैं। वो जेल में बंद है फिर भी उसे ही सुपर मुख्यमंत्री मानते हैं। अब हेमंत जी की आंख खुल गई लगती है। आभार हेमंत जी!’