पहली बार ‘एचीवर्स क्लब’ में शामिल शत प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी

बिहार देश
Spread the love

खगौल। पटना में चल रहे ‘एचीवर्स क्लब’ ने एक रिकॉर्ड कायम किया है। क्लब में शामिल 50 में से 50 छात्रों को विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में नौकरी मिली है, मतलब 100% सफलता। यह क्‍लब सामान्य अध्ययन के गुरु एनएस राजपूत के मार्गदर्शन में चल रहा है।

किसी ने बीडीओ तो किसी ने सीबीआई इंस्पेक्टर,जीएसटी इंस्पेक्टर,एक्साइज इंस्पेक्टर, बिहार दारोगा,यूपी पुलिस, एएस‌एम,गुड्स गार्ड, डिवीजनल एकाउंटेंट, सीएजी,नारकोटिक्स सहित अन्य क्षेत्रों में सफलता पाकर इस जबरदस्त रिकॉर्ड को बनाया है।

इस मौके पर दानापुर खगौल रोड के धारा मेन्सन बैंक्वेट हॉल में क्लब के सदस्यों द्वारा सफल अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एनएस राजपूत के साथ एसआर ग्लोबल इंस्टिट्यूट, खगौल और ब्रह्मास्त्र एजुकेशन मॉल, मुसल्लहपूर हाट पटना के निदेशक एवं शिक्षाविद सचिन राजपूत, बोरिंग रोड एजुकेशन मॉल के निदेशक चंद्रशेखर ओझा थे।

सभी सफल छात्र- छात्राओं को मोमेंटो, शॉल तथा सर्टिफि‍केट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान सफल अभ्यर्थियों सत्यम कुमार सिंह, तेज नारायण, विशाल कुमार गौतम खुशी दिखे।

इस मौके पर चंचल सिंह, विनय कुमार,आदित्य सिंह एवं उनकी पूरी टीम सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।