- युवा एवं महिलाओं की प्रतिभा प्रदर्शन के लिए पटना में फैशन शो का आयोजन
पटना। मिस्टर, मिस एवं मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का आयोजन राजधानी पटना के राज रिजॉर्ट में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस ने किया था। इसमें सिलेब्रिटी जज रिया किशनचंदानी थी। वह एमटीवी स्पिटसविला 13 से है।
कार्यक्रम में पटना शहर और बिहार एवं देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजक मंडल राजीव सिंह और मयंक ओझा ने बताया कि इस फैशन शो में 50 लोगों ने भाग लिया, जो की बिहार के अलग-अलग जगहों से थे। कुछ तो अलग-अलग राज्यों से थे।

इस फैशन शो में तीन राउंड थे। इंट्रडक्शन राउंड, इंडो वेस्टर्न राउंड और कंसेप्चुअल राउंड। जूरी मेंबर्स में अदिति पाटवा (मिस परफेक्ट बिहार सिजन 4 की विजेता), नैना झा (पीआर प्रोफेशनल एंड जेंडर ट्रेनर), मो राशिद (संस्थापक, फिट प्लैनेट जिम) थे।
मिस्टर परफेक्ट बिहार-सैफ शैख, मिस परफेक्ट बिहार-जानवी राय और मिसेज परफेक्ट बिहार का खिताब-मिसेज प्रज्ञा सिंह के नाम रहा। इसी तरह फर्स्ट रनर अप-रौशन कुमार चौधरी, मिस मनस्वी दीप और मिसेज पूजा वर्मा, सेकेंड रनर अप शुभम् कुमार, मिस अनामिका सिंह एवं मिसेज रागिनी राय रहे।
