नई दिल्ली। एक्जिट पोल के अनुसार गुजरात में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, पार्टी को बहुमत मिलने के भी आसार है।
सोमवार को गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। वैसे तो मतगणना गुरुवार, 8 दिसंबर को होगी, लेकिन विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी करने शुरु कर दिये हैं।
इन एग्जिट पोल परिणाम (Exit Poll Results 2022) से एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात में किसकी सरकार बनने जा रही है। ताजा एग्जिट पोल के मुताबिक ज्यादातर एजेंसियों ने गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है।
अधिकांश एजेंसियों ने बीजेपी को 120 से ज्यादा ही सीटें दी हैं। वहां आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगने वाला है। किसी भी एजेंसी ने इन्हें 10 से ज्यादा सीटें नहीं दी हैं।
इन चुनावों में सबकी नजर गुजरात पर है। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं। गुजरात विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 सीट है।
दरअसल, अब तक दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता आया है। यह पहली बार है कि तीसरी ताकत के रूप में आम आदमी पार्टी मैदान में है। अरविंद केजरीवाल समेत आप के तमाम नेता दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।
खासतौर पर गुजरात में आप का फोकस ज्यादा रहा, क्योंकि यह राज्य 27 सालों से भाजपा का गढ़ है। लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी का गुजरात में मतदाताओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।