नई दिल्ली। गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान सीमा में बीएसएफ का एक जवान पहुंच गया। पंजाब के अबोहर बॉर्डर पर बुर्जी क्रॉस करने के कारण जवान को पाकिस्तान के रेंजर्स ने पकड़ा। बीएसएफ जवान सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान धुंध में सीमापार निकल गया था।
बीएसएफ के जवान भारत की फेंसिंग के आगे जमीन पर सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। उन्हें वहां पर कुछ होने की जानकारी मिली थी। सर्चिंग के दौरान 8 जवानों में से एक जवान धुंध के कारण पाकिस्तान सीमा में चला गया।
पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग में जवान को छोड़ने की रजामंदी बन गई। इसके बाद बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने छोड़ दिया।
जब सुबह बीएसएफ के 8 जवान सर्च ऑपरेशन के दौरान निकले तो इनमें से एक हवलदार धुंध के कारण गलती से बुर्जी क्रॉस करके पाकिस्तान सीमा में घुस गया। जब जवान वापस लौटे, तो इस जवान की सर्चिंग की गई है। इसके बाद उस बीएसएफ जवान के पैरों के निशान पाक रेंजर्स की तरफ जाते मिले।