नई दिल्ली। सोशल मीडिया में क्लास रूम में ही बच्चों के सामने टीचर्स का भोजपुरी गाना पर डांस करते एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स कह रहे हैं बचपन में ऐसी टीचर हमें क्यूं नहीं मिली।
हाल ही में एक टीचर का क्लासरूम में डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में साड़ी पहने एक टीचर बच्चों के सामने भोजपुरी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं वीडियो देख कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में टीचर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.
यूं तो इंटरनेट पर अक्सर कई बार टीचर्स और स्टूडेंट्स के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियोज में टीचर्स बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाते हुए नजर आते हैं, तो कभी उनके साथ मस्ती के मूड में दिखाई पड़ते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो में क्लासरूम के अंदर साड़ी पहने एक महिला टीचर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं, जिनके साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी थिरकते देखा जा सकता है. वीडियो में एक टीचर क्लासरूम में भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी’ पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 300.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसा टीचर हमें बचपन में क्यों नहीं मिली.’ सोशल मीडिया पर इस टीचर को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ‘एक टीचर को इस तरह से क्लास में डांस करना शोभा नहीं देता है. हालांकि, वहीं कुछ लोगों ने वीडियो की तरीफ भी की है और इसे टीचर का निजी मामला बता रहे हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस टीचर को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए.’