सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की भवानी बोली, मैं सुधर गयी तो गिर जाएगी टीआरपी

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। मराठी फिल्म इंडस्ट्री में किशोरी शहाणे विज का नाम खूब बड़ा है। किशोरी ने कुछ हिंदी फिल्मों व घारावाहिकों में भी काम किया है। अब किशोरी की लोकप्रियता धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ से बढ़ गई है। पिछले दो सालों से इसका प्रसारण स्टार प्लस पर हो रहा है। इसने नंबर एक या दो की पोजिशन पर खुद को कायम रखा है।

किशोरी शहाणे इसमें घर की मुखिया भवानी देवी की भूमिका निभा रही है। धारावाहिक को लोकप्रिय बनाने में इस किरदार का बड़ा हाथ रहा है। इस भूमिका के बारे में किशोरी कहती है, ‘मेरे करियर में एक समय वह आ गया था जब मुझे रटी रटाई भूमिकाएं ऑफर हो रही थी। करियर में ठहराव सा आ गया था। मैं खुद भी इस तरह की भूमिकाओं से बोर होने लगी थी। लॉकडाउन के दौरान जब खाली बैठी थी, तब सोचने लगी कि करियर में बदलाव लाने का यही सही समय है। इस बारे में सोच रही थी कि मुझे इस धारावाहिक का ऑफर मिला।‘

किशोरी बताती है कि पहले मैं पशोपेश में भी थी कि क्या मैं भवानी देवी के किरदार संग न्याय कर पाउंगी, क्योंकि यह किरदार ग्रे शेड्स लिये है। फिर ख्याल आया कि टीवी के कई ग्रे शेड्स वाले किरदार भी खूब लोकप्रिय हुये हैं। तो मैंने इस किरदार के लिये हां कह दी। इस किरदार के लिये मैंने न तो तो भारी मेकअप का इस्तेमाल किया है न ही बड़ी बिंदी लगायी है। बस, अपनी आंखों से अभिनय किया है।

वह बताती है कि यहां भवानी देवी अपनी हर बात अपनी आंखों से कह जाती है। दर्शकों को यह अंदाज खूब पसंद आ गया है। इस किरदार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी मिलता है कि हाल ही में मुझे बहुप्रतिष्ठित एवार्ड आयटीए (इंडियन टेलिविजन एकेडमी) से भी नवाजा गया। स्वयं चैनलवालों के मुताबिक भवानी देवी का किरदार इस सीरियल की जान है।

अब आलम यह है कि किशोरी जहां कहीं जाती है, वहां लोग उन्हें घेर लेते हैं। अमूमन एक ही सवाल पूछते हैं कि आप क्यों दूसरों को तंग करती रहती हो? लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया को किशोरी अपने किरदार की जीत मानती है। कहानी में मोड़ लाने के लिये कई बार किरदार में बदलाव लाते भी देखा गया है, तो आगे चल भवानी देवी भी क्या अपने तीखे तेवर छोड़ नरम बन जाएगी?

इस सवाल के जवाब में मीठी मुस्कान बिखेरते हुए किशोरी कहती है, ‘गर मैं सुधर गयी तो सीरियल की टीआरपी गिर जाएगी।‘ यानी भवानी देवी का तीखा अंदाज इस धारावाहिक में जारी रहने वाला है।