छत्तीसगढ़। बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के मालगांव से आयी है, जहां गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान धंसने से 7 लोगों की मौत हो गई। खदान में दर्जनों लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है।
खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन की टीमें राहत-बचाव अभियान में जुटी हैं। इसके अलावा वहां अग्निशमन दल के साथ ही राहत दलों को बुलाया गया है।
इधर समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सात लोगों में छह महिलाएं शामिल हैं। अब तक दो ग्रामीणों को कथित तौर पर सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जगदलपुर इलाके से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में खदान अचानक धंस जाने से हुए हादसे से 7 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार फिलहाल इस खदान में 12 से ज्यादा ग्रामीण फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम जारी है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन में लगी है।
खदान धंसने से हुई घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मौत का समाचार मिला है।
ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।