मुंबई। ‘अली बाबा’ की 20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर ही फांसी लगा ली, वजह आई सामने, तो फैंस बोले ऐ क्या किया।
पॉपुलर फंतासी टीवी शो ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को ख़ुदकुशी कर सबको चौंका दिया। 20 साल की एक्ट्रेस की अचानक आत्महत्या से ना केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके फैन्स के बीच भी शोक की लहर है।
एक सवाल सबको हैरान कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी छोटी उम्र में एक्ट्रेस इतना घातक कदम उठा बैठी। अब इस सवाल का जवाब सामने आया है।
तुनिशा ने इतना बड़ा कदम अचानक नहीं उठाया, बल्कि इसके पीछे की वजह 15 दिन पहले से उनके दिमाग में चल रही उथल-पुथल थी।
एफआईआर की कॉपी से खुलासा हुआ है कि तुनिशा अपने को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के साथ रिलेशनशिप में थीं। 15 दिन पहले ही शीजान ने उनसे ब्रेकअप किया था। इसके बाद से वे तनाव में रहने लगी थीं और इसी के चलते वे डिप्रेशन में चली गई थीं।
पुलिस के मुताबिक़, इसी वजह से तुनिशा ने ख़ुदकुशी जैसा घातक कदम उठाया। ख़बरों की मानें तो पुलिस ने एफआईआर के बाद शीजान से पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार यानी 24 दिसंबर के पूरे घटनाक्रम पर भी एक नजर डाल लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमेशा की तरह शनिवार सुबह भी तुनिशा शूटिंग के लिए शो ‘अली बाबा : दास्तान- ए-काबुल’ के सेट पर पहुंचीं, जो कि कमल भिवांडी रोड स्थित भजनलाल स्टूडियो में चल रही थी। 3 बजे लंच के समय कथिततौर पर वे को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में उनका टॉयलेट इस्तेमाल करने गईं। लेकिन वापस नहीं लौटीं। जब एक घंटे बाद तक भी वे सेट पर नहीं आईं तो एक स्टाफ मेंबर को उन्हें बुलाने के लिए भेजा गया, जिसने उन्हें टॉयलेट में फंदे पर लटका हुआ पाया।
पुलिस ने शनिवार शाम को मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। तुनिशा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के जे. जे. हॉस्पिटल भेजा गया था। तुनिशा की मां वनिता को जब यह जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वनिता के मुताबिक़, तुनिशा शिजान मोहम्मद खान के साथ अपने रिश्ते में परेशान चल रही थीं, जिसके चलते उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार सुबह तुनिशा का शव उनके फैमिली मेंबर को सौंप दिया गया है। रविवार को शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार होना था। खबर आ रही है कि अब 27 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार।