विवेक चौबे
गढ़वा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के कांडी प्रखंड के 99 सरकारी शिक्षकों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। सरकार के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया।
संघ के प्रखंड सचिव शंभु शरण ने बताया कि झारखंड के मांगों के समर्थन में शुक्रवार से शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हुआ है। उनकी मांगों में शिक्षकों के लिए एमएसीपी को लागू करना, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना, अंतर जिला स्थानांतरण की कठिनाइयों को समाप्त करना और लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करना शामिल है।
मांग को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक एकजुट हैं। यदि प्रदेश सरकार शिक्षकों की मांग पर जल्द अमल नही करती है तो बाध्य होकर 19 नवम्बर को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने वालों में शमशाद आलम, देवेन्द्र कुमार तिवारी, अभय कुमार दुबे, गोविंद्र राम, पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी, बलराम पासवान, राकेश कुमार, अनिल द्विवेदी, महमूद अली, उपेंद्र राम, बैजनाथ सिंह सहित सभी शिक्षक शामिल हैं।