जमशेदपुर। भ्रष्टाचार के मामले में ED ने कोर्ट में दो चार्जशीट दायर किया है। इसे लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल अधिक भ्रष्टाचार और काली कमाई रघुवर दास के कार्यकाल में हुई। उन्होंने चार्जशीट का हवाला भी दिया है।
सरयू राय ने ट्वीट कर कहा, ‘#ED ने झारखंड के भ्रष्टाचार मामले में दो चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया है. एक पूजा सिंघल और दूसरा पंकज मिश्रा प्रकरण में. दोनों चार्जशीट बताते हैं कि भ्रष्टाचार और अवैध कमाई 2020-22 के बीच @HemantSorenJMM सरकार से कई गुना अधिक 2015-19 के बीच @dasraghubar सरकार में हुई है.’
राय ने आगे लिखा है, ‘पूजा सिंघल मामले में तो पूरी काली कमाई 2013-19 के बीच हुई है. पंकज मिश्रा मामले में पीरपैंती से बिना चालान रेलवे रैक से दो तिहाई काली कमाई 2015-19 के बीच हुई है. चार्जशीट दे दिया तो #ED कारवाई भी करे.3R से पूछताछ करे. @BJP41ndia @BJP4Jharkhand संज्ञान लें. भ्रष्टाचार पर कारवाई करे.’