मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए गढ़वा से मिले सर्वाधिक आवेदन, अन्य जिलों का जानें हाल

झारखंड
Spread the love

  • सरकार आपके द्वार के तहत 35,131 आवेदन हुए प्राप्त

रांची। सिमडेगा निवासी बिनीत मिंज अब सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रहा है। उसे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 12 लाख रुपये का लोन प्राप्त हुआ है। बिनित कहते हैं, ‘मेरा व्यवसाय शुरू हो चुका है। सरकार की योजना की मदद से मैं व्यवसाय करने में सफल हुआ।’

इसी तरह विनय डुंगडुंग को भी योजना से लगभग 16 लाख का लोन मिला। उसने अपना चार पहिया वाहन स्कॉर्पियों गाड़ी क्रय किया। विनय कहते हैं कि पहले मैं दूसरे की टैक्सी चलाता था। महीने का दस से 12 हजार रुपये की कमाई होती थी। अब मेरी अपनी गाड़ी है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर होने लगी है।

बिनीत और विनीत की तरह की गढ़वा स्थित खरसोटा पंचायत की युवती को पॉल्ट्री फार्म के लिए 11 लाख का लोन मिला। ऐसे ही हजारों युवक युवतियों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लाभ मिला और वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर हुए हैं।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कुल 35,131 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 16,230 आवेदन का निष्पादन हुआ। 14,657 आवेदन पेंडिंग हैं, जबकि 3,581 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं।

सबसे अधिक आवेदन 3,706 गढ़वा, पलामू 3,600, गिरिडीह 3,103, दुमका 2,415, देवघर 2,342, पूर्वी सिंहभूम 2,359, कोडरमा 2,200, पश्चिमी सिंहभूम 1,867, खूंटी 1,864, गोड्डा 1,812, लातेहार 1,067 से प्राप्त हुए हैं।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर स्वरोजगार के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ जरूरतमंदों को लगातार मिल रहा है। अबतक हजारों युवक युवतियों ने आगे बढ़कर योजना का लाभ लिया और स्वरोजगार से खुद को जोड़ा है।