नई दिल्ली। अभी -अभी बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली-NCR समेत 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी लॉरेंस विश्नोई से जुड़े गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी NIA की टीम छापेमारी करने पहुंची हैं। यहां बता दें कि एनआईए इससे पहले भी इस मामले में देशभर में तमाम जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।
उन छापेमारी से सनसनीखेज खुलासे भी हुए थे। अभी के छापों के बारे में सूत्रों का कहना है कि इसमें टेरर फंडिंग से गैंगस्टर्स और उनके लोगों का हाथ होने के बारे में सबूत जुटाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी इस मामले में तमाम गिरफ्तारियां कर सकती हैं।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद ये छापेमारी की जा रही है। इस मामले में एनआईए पहले ही जम्मू-कश्मीर में भी कई जगह छापे मार चुकी है। उन छापों में देशविरोधी गतिविधियों के सबूत जांच एजेंसी को मिले थे। कई आरोपियों को एनआईए ने गिरफ्तार भी किया था। जांच एजेंसी लगातार इस मामले में सक्रियता दिखा रही है।