फिरायालाल पब्लिक स्कूल में फेस पेंटिंग, कबाड़ से जुगाड़ और हैलोवीन पार्टी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नर्सरी और प्रेप के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में हैलोवीन पार्टी मनाया। कार्यक्रम के लिए बच्चे डरावनी वेशभूषा और भयंकर मेकअप में आए थे। ज्यादातर बच्चे जाम्बी, विचेज और हैलोवीन कैरेक्टर की वेशभूषा में थे।

इनका सुबह-सुबह इस तरह के साथ सज्जा के साथ स्कूल आना दूसरे बच्चों में आश्चर्यजनक खुशी का संचार कर रहा था। बच्चे मनपसंद खाना खाने के साथ गाने की धुन पर थिरकते रहे।

कक्षा षष्ठी से अष्टमी के विद्यार्थियों के लिए कबाड़ से जुगाड़ ( best of waste) प्रतियोगिता हुई। इसमें ज्ञान दल प्रथम और शांति दल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

नवमी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फेस पेंटिंग किया। इसमें शांति दल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आनंद दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।