एक हजार उपभोक्ताओं का काटा गया बिजली का कनेक्शन

झारखंड
Spread the love

दुमका। बासुकीनाथ विद्युत अनुमंडल कार्यालय ने जरमुंडी, जामा, रामगढ़, सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के एक हजार विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली काट दी। इसमें वैसे विद्युत उपभोक्ता शामिल हैं, जिसने बिना मीटर लगाए हुए विद्युत का कनेक्शन ले रखा था। उनके द्वारा विद्युत उपयोग में लाया जा रहा था।

विद्युत विभाग के अनुमंडल कार्यालय बासुकीनाथ के सहायक अभियंता देव कुमार दत्ता ने बताया कि जरमुंडी, जामा, रामगढ़ एवं सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के एक हजार वैसे विद्युत उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है, जिनके द्वारा बगैर मीटर लगाए हुए विद्युत कनेक्शन लेकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने- अपने समीप के विद्युत कार्यालय में पहुंचकर अपने पूर्व के बकाए बिजली बिल का भुगतान करके मीटर के वैध कनेक्शन के साथ ही विद्युत इस्तेमाल करें।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए जिन किसानों द्वारा विद्युत कनेक्शन लिया गया था, वे भी यथाशीघ्र मीटर लगवा लें। व्यवस्था सुचारू बनाने एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग का सहयोग करें। वैध तरीके से ही बिजली कनेक्शन लेकर उसका इस्तेमाल करें।

घरेलू विद्युत कनेक्शन लेकर इसका व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से कहा कि यह गेरकानूनी है। वे अविलंब व्यवसायिक कार्यों के लिए वैध तरीके से व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन लें। घरेलू कनेक्शन लेकर उसका व्यवसायिक इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ विभागीय जुर्माना भी लगाया जाएगा।