भागलपुर; कंटेनर में लदी 20 बाइक धू-धूकर जली, आग लगने की ये वजह आई सामने

बिहार देश
Spread the love

भागलपुर। बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है। प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को एक दो नहीं, बल्कि आग लगने से 20 बाइक जल गई.

कंटेनर में अपाची बाइक थी. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. बिजली की चिंगारी से कंटेनर में आग लगी और उसके बाद ये हादसा हुआ है. घटना के दौरान तकरीबन 100 से 150 लोगों की भीड़ जुट गई थी. भगदड़ मचने के बाद कई लोग जख्मी भी हुए. आग लगने की वजह से घंटों एनएच जाम रहा.

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आग और भयानक लग सकती थी.

वहीं कंटेनर के ड्राइवर राम बाबू चौहान ने बताया कि मैसूर से आर साई लॉजिस्टिक की गाड़ी लेकर वो मुंगेर आया था. मुंगेर से भागलपुर जाने के दौरान बिजली के तार की चिंगारी से कंटेनर में आग लग गई.

कंटेनर के चालक ने बताया कि आग कहां लगी इसका कुछ पता चल पाया. सुल्तानगंज ब्लॉक के पास आग की लपटें देखकर उसने गाड़ी रोकी और अपनी जान बचाई. साथ ही यह भी बताया कि कंटेनर में कई अपाची बाइक है. लाखों का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन बाइक चल चुकी थी. सिर्फ चेसिस बची थी.

बताया जाता है कि कंटेनर पर लोड 20 बाइक जली है. सारी टीवीएस की अपाची बाइक थी. हर बाइक की कीमत डेढ़ लाख के आसपास है. ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक 30 से 32 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.