फिशरीज कॉलेज के 15 छात्रों को जेआरएफ परीक्षा में मिली सफलता

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा- 2022 में फिशरीज साइंस कॉलेज (गुमला) के 15 छात्रों को सफलता मिली है. आईसीएआर, नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है.

एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि कॉलेज के 23 छात्रों ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया था. सभी सफल 15 छात्रों को आईसीएआर से संबद्ध फिशरीज साइंस के संस्थानों में विभिन्न विषयों के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा। दो वर्षीय पीजी प्रोग्राम में फेलोशिप भी मिलेगी.

जेआरएफ रैंक के मुताबिक कॉलेज के 5 छात्रों को आईसीएआर – केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई में प्रवेश मिलेगा. अन्य 10 छात्रों को देश के अन्य फिशरीज साइंस कॉलेज में नामांकन लेने का अवसर मिलेगा.

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित फिशरीज साइंस कॉलेज, गुमला के छात्रों की सफलता पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने इस सफलता के लिए एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह, सफल छात्रों और प्राध्यापकों को बधाई दी.