पर्व-त्योहारों पर बंपर छूट के ऑफर के लालच में खाली हो सकते हैं आपके बैंक खाते, इन बातों का रखें ध्‍यान

झारखंड
Spread the love

रांची। आपका अपना न्यूज पोर्टल दैनिक भारत 24 आपको आगाह करता है कि त्योहारी सीजन में अगर आप आनलाइन खरीदारी का मूड बना रहे हैं, तो थोड़ी सर्तकता भी बरतें। जरा सी चूक आपको बहुत भारी पड़ सकती है।

इसलिए मोबाइल या ईमेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोले। क्योंकि इन दिनों साइबर ठग इन्हीं फर्जी लिंक के जरिए ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। झारखंड पुलिस ने भी अलर्ट किया है।

त्योहारी सीजन को देखते हुए तमाम ई-कामर्स कंपनियों ने सेल लगाई है। भागदौड़ भरी जिंदगी में अब लोग घर का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल और गृह साजसज्जा के सामान की आनलाइन खरीदारी करते हैं।

त्योहारी सीजन आते ही साइबर ठग भी सक्रिय हो जाते हैं। कंपनियों के उत्पादों पर फर्जी ऑफर के विज्ञापन इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रचलित होते हैं। जिनके झांसे में आकर लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं।

इसलिए मोबाइल पर एसएमएस या वाट्सएप के जरिए आने वाले ऑफर लिंक से बचें और ई-कामर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदारी करें।

ये बरतें सावधानियां

  • ठगी होने पर 24 घंटे के अंदर संबंधित बैंक या फिर साइबर सेल को सूचना दें।
  • साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर फोन करें। इससे रकम ट्रांसफर होने से तत्काल रोक दी जाती है।
  • जिस वेबसाइट से भुगतान कर रहे हैं उसे देख लें। क्लोन या फर्जी वेबसाइट पर नए शब्द जुड़े होंगे।
  • गूगल से नंबर निकाल कर किसी ई- कामर्स कंपनी, डॉक्टर या किसी का भी कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करने से बचें।
  • त्योहारी मौसम में लुभावने ऑफरों के चक्कर में आने से बचें।
  • अंजान लिंक को अपलोड करने से बचें।