नई दिल्ली। खबर खेल जगत से है। भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द ही अपने पद से हट सकते हैं।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी पदों के लिए चुनाव होने वाले हैं। वहीं 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है।
रिपोर्टस के मुताबिक भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे हैं और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह ले सकते हैं।
रोजर बिन्नी साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे। फिलहाल वह कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं। रोजर बिन्नी एक गेंदबाज थे।
उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट अपने नाम किए। वहीं 72 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 77 विकेट चटकाए। रोजर ने अपने बल्ले से भी काफी योगदान दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 830 और वनडे में 629 रन शामिल हैं। इन सबके अलावा रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं। रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।