टाटा स्टील ने स्टील-ए-थॉन के 9वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा की

मुंबई देश
Spread the love

  • देश भर के 28 प्रीमियर बी-स्कूलों के 9000+ छात्रों ने की भागीदारी

मुंबई। टाटा स्टील ने 24 सितंबर, 2022 को भारत के प्रमुख बी-स्कूलों के लिए अपनी वार्षिक बिजनेस चैलेंज, स्टील-ए-थॉन के 9वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा की। माइका अहमदाबाद की टीम फ्लूक विजेता बनी। आईआईएम रायपुर की टीम फायरबोल्ट ने बिजनेस ट्रैक में उपविजेता का स्थान हासिल किया।

एक्सआईएम भुवनेश्वर की टीम स्टीलर्स को विजेता घोषित किया गया और इरमा गुजरात के उद्देश्य को वैल्यू चेन ट्रैक में उपविजेता का स्थान मिला। एक्सआईएम भुवनेश्वर की टीम एचआर क्रू को पीपल ट्रैक का विजेता घोषित किया गया, जबकि आईआईएम बैंगलोर की टीम ड्रिफ्टर उपविजेता रही।

स्टील-ए-थॉन 2022 में रिकॉर्ड भागीदारी हुई। भारत के लगभग 28 प्रमुख बी-स्कूलों से कुल 9000+ छात्रों ने तीन-तीन छात्रों की टीमों में पंजीकरण कराया। इस वर्ष के संस्करण के लिए टीमों के पास 3 ट्रैकों में से एक केस चुनने और किसी एक मामले पर अपने विचार/समाधान प्रस्तुत करने का विकल्प था। ट्रैक और उनके विषय- कारोबार-विकास-आकांक्षाएं (अधिक बढ़ो), वैल्यू चेन-सस्टेनेबल वैल्यू चेन (अधिक करो), और पीपल-कर्मचारी कल्याण (अधिक जियो) थे।

प्री-फिनाले के लिए 1036 टीमों ने कार्यकारी सारांश प्रस्तुत किया। प्रविष्टियों के कठोर मूल्यांकन के बाद, प्री-फिनाले दौर के लिए 53 टीमों का चयन किया गया। अंत में केवल 16 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई।

फाइनलिस्ट ने जूरी के समक्ष अपने बिजनेस केस सॉल्यूशंस प्रस्तुत किए। जिसमें राजीव सिंघल – वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स (फ्लैट प्रोडक्ट्स);  पीयूष गुप्ता – वाईस प्रेसिडेंट सप्लाई चेन, टाटा स्टील;  आशीष अनुपम – प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स और जुबिन पालिया – चीफ ग्रुप एचआर एंड आईआर, टाटा स्टील के नेतृत्व में टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधन शामिल थे।

प्रत्येक ट्रैक के लिए विजेता टीमों को 2,50,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। उपविजेता को 1,50,000 रु नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।  इन टीमों को पीपीओ (प्री-प्लेसमेंट ऑफर) और सर्टिफिकेट भी मिले।  नेशनल फाइनलिस्ट में से चुने गए छात्रों को पीपीआई (प्री-प्लेसमेंट इंटरव्यू) का अवसर मिलेगा।