15 साल पुराने 50 लाख से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द, कहीं आपकी गाड़ी का नंबर भी लिस्ट में तो नहीं…ऐसे करें चेक

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। जिस बात का डर था, वहीं हो रहा है। बड़ी खबर यह आ रही है कि दिल्ली सरकार ने 50 लाख से अधिक पेट्रोल-डीजल वाहनों को रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। परिवहन विभाग ने दस साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को डिरजिस्टर्ड किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने 50 लाख से अधिक वाहनों का पंजीकरण रद्द किया है। अपंजीकृत वाहनों में 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन शामिल हैं। इन गाड़ियों के प्रदूषण मानकों को पूरा नहीं करने की वजह से डिरजिस्टर्ड किया गया है।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2018 से 2022 तक राज्य में 53,38,045 वाहनों का पंजीकरण हुआ है। जबकि इस साल 17 अक्टूबर तक 50,25,447 वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है।

डी-रजिस्टर्ड वाहनों में 15 साल से पुराने 46 लाख पेट्रोल वाहन, 10 साल से पुराने 4,15,362 डीजल वाहन शामिल हैं। इसके अलावा 1,46,681 पेट्रोल कम सीएनजी वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में यह आदेश दिया था कि दिल्ली में प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाया जाना आवश्यक है। कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी।

दिल्ली में 31 जनवरी तक लगभग 13.4 मिलियन (13,402,875) पंजीकृत वाहन थे। परिवहन विभाग द्वारा इन रजिस्टर्ड गाड़ियों में 7.8 मिलियन (7866867) से अधिक गाड़ियों को एक्टिव वाहनों के रूप में क्लासिफाइड किया गया है।

परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सक्रिय वाहन वे वाहन हैं जिनका वैध पंजीकरण है और उनका रजिस्ट्रेशन खत्म नहीं हुआ है। ये गाड़ियां सड़कों पर चलने के लिए फिट हैं।