सरदार पटेल जयंती पर डाककर्मियों ने ली ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

  • ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ के संदेश के साथ डाक विभाग में ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’ का शुभारंभ

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’ का 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय कार्यालय में इसका शुभारंभ करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को ‘सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’ दिलाई। सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कतव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ का संदेश देते हुए उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा  और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्बाध रूप से कार्य करने, कार्य से सम्बद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनने, अपने संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने और साथ ही सबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों व हितों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई।

इसके अलावा पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया। ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ शपथ दिलाते हुए डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने कतव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि सर्तकता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारी व कर्मचारियों के लिए भ्रष्टाचार निवारक उपायों के सम्बन्ध में कार्यशाला, कर्मचारियों के लिए क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, वॉकेथोन/मैराथन और स्ट्रीट प्लेज का आयोजन, जनपरिवादों के निस्तारण के लिए विशेष कैम्प्स, तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में ग्राम सभा जागरूकता जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक अधीक्षक (सतर्कता) अजय कुमार, जांच निरीक्षक एपी गोस्वामी, श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, पोस्टमास्टर कैंट प्रधान डाकघर गोपाल दुबे, मनीष कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा, राजेंद्र यादव, पंकज, शशिकांत वर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।