पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

साल्हेवारा/मोहगांव (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक पिता ने 28 मार्च, 2022 को मोहगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है।

रिपोर्ट पर थाना मोहगांव की टीम अपराध कायम कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रशांत खांडे द्वारा महिला संबंधी अपराधों का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया था।

पुलिस को 3 अक्‍टूबर, 2022 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि संदेही आरोपी केसला निवासी बलराम वर्मा अपहृता के साथ अपने घर आया है। सूचना तस्दीक के लिए संदेही आरोपी के घर गया। वहां अपहृता को संदेही आरोपी के घर से बरामद कि‍या गया।

अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। अपहृता के अनुसार आरोपी बलराम वर्मा के विरूद्ध भादवि0 की धारा 366, 376 (2)(ढ) और पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश पुरिया एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।