- सीसीएल में चल रही एमडीओ कॉन्ट्रेक्ट्स कार्यशाला का समापन
रांची। सीसीएल और सीएमपीडीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘एमडीओ अनुबंधों के अवसर और चुनौतियां-आगे बढ़ने का रास्ता’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का 15 अक्टूबर को समापन हुआ।
दो दिवसीय कार्यशाला में कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनी सहित अन्य उद्योगों के लगभग 100 प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। उन्होंने एमडीओ से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव भी आए जो कि एमडीओ कांन्ट्रेक्ट्स के लिए काफी बहुमूल्य साबित होंगे।
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कार्याशाला के विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से एमडीओ कांन्ट्रेक्ट्स के तहत सुचारू रूप से खनन कार्य में आने वाले अड़चनों को दूर करने में मदद मिलेगी। भविष्य में इसका बहुत लाभ मिलेगा।
सीसीएल के निदेशक (तक/संचा) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (तक/यो एवं परि) एसके गोमास्ता, कोयला मंत्रालय के परियोजना सलाहकार आनंदजी प्रसाद ने भी संबोधित किया। कहा कि एमडीओ के माध्यम से कार्यनिष्पादन और सुगम होगा।
धन्यवाद सीसीएल के महाप्रबंधक (सीएमसी) आरआर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त), पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ एसके सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।