झारखंड के धनबाद में हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस, 10 दिनों का दिया वक्त, ये चेतावनी भी दी

झारखंड
Spread the love

धनबाद। हैरान कर देने वाली खबर झारखंड के धनबाद जिले से आयी है। दरअसल, रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस थमा दिया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार की शाम को मंदिर के बाहर ये नोटिस लगाया है।

यहां बता दें कि इन दिनों धनबाद में रेलवे, नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत निगम प्रशासन बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानों, घरों को नष्ट कर रहा है।

इसी क्रम में रेलवे प्रशासन रेलवे जमीन पर रह रहे लोगों के घरों में नोटिस चिपकाने के साथ मंदिरों में भी नोटिस चिपका रहा है।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हनुमान मंदिर के बाहर नोटिस लगाया है। इस नोटिस में हनुमानजी का नाम लिखा है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है। वहां अवैध कब्जा किया गया है।

नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर दें। नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनबाद रेल मंडल ने कहा कि यह बस एक मानवीय भूल है। इस नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है।

इसे सुधार किया जाएगा और आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था। हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था।’