झारखंड: बोकारो में मॉब लिंचिंग, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

झारखंड
Spread the love

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले से मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई है।गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम धवैया में बीती रात दर्जनों लोगों ने गांव के 45 वर्षीय शख्स इमरान अंसारी की जमकर पिटाई कर दी।

आनन फानन में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने घायल व्यक्ति को रिम्स भेजा, लेकिन उसकी मौत हो गयी। इससे गांव में जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है।

स्थिति को भांपते हुए एसपी चंदन झा के निर्देश पर एसडीपीओ बेरमो, कई इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ समेत बड़ी संख्या में रैफ व जिला पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एसडीएम बेरमो अनंत कुमार भी एसडीपीओ के साथ रात से कैंप किये हुए हैं। एसडीओ ने धवैया में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी है। इससे संबंधित पत्र में बताया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। इस कारण से यहां दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव उत्पन्न हो गया है।